14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़कना घाट से तीन ट्रेक्टर, एक जेसीबी मशीन को किया जब्त

कड़कना, कोचेवाही रेत घाट में विधायक ने प्रशासनिक अमले के साथ दी दबिश, पीएम आवास के लिए रेत की समस्या का किया जाएगा निराकरण-विधायक कावरे

2 min read
Google source verification
कड़कना घाट से तीन ट्रेक्टर, एक जेसीबी मशीन को किया जब्त

कड़कना घाट से तीन ट्रेक्टर, एक जेसीबी मशीन को किया जब्त

बालाघाट.विधायक हिना कावरे ने प्रशासनिक अमले के साथ क्षेत्र के कड़कना घाट में दबिश दी। जहां से तीन ट्रेक्टर व एक जेसीबी मशीन को जब्त करवाया गया। उल्लेखनीय है कि विगत कई दिनों से विधायक लांजी को यह खबरे मिल रही थी कि कड़कना रेत घाट से बिना रॉयल्टी के रेत निकालकर महाराष्ट्र व प्रदेश में बेचा जा रहा है। आज सुबह विधायक को अवगत कराया कि जो रेत घाट स्वीकृत नहीं है उन रेत घाटों से भी प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत ले जाने पर ठेकेदार के लोग उनसे 1300 रुपए प्रति ट्रेक्टर रॉयल्टी वसूलते है जो कि अवैध है। विधायक ने एसडीएम किरनापुर निकिता मण्डलोई के साथ गुप्त कार्यक्रम बनाकर केवल 15 मिनट में राजस्व व पुलिस अमले को समेटकर दबिश दे दी। कड़कना घाट में पहुंचने पर तीन ट्रेक्टर रेत से भरे थे, जिनकी रॉयल्टी नहीं काटी गई थी। बिना नम्बर वाली जेसीबी को विधायक के निर्देश पर जब्त कर लिया गया। इधर, रेत घाट का न तो सीमांकन किया गया था और न ही ठेके की अन्य शर्तों का पालन किया गया था। कम से कम 10 ट्रेक्टर अमले को देख महाराष्ट्र और कड़कना की ओर बिना रेत लिए भाग खड़ हुए। जब विधायक तथा एसडीएम द्वारा पिछले तीन दिनों में काटी गई रॉयल्टी की जानकारी ली गई तो उसकी संख्या लगभग 40 बताई गई। जबकि इस घाट से प्रतिदिन 200 से ज्यादा ट्रेक्टर बिना रॉयल्टी के रेत महाराष्ट्र को बेची जाती है। इसके बाद विधायक लांजी से एसडीएम व पुलिस अमले को लेकर कोचेवाही घाट पहुंची तो नजारा चौंकाने वाला था कड़कना घाट मेें दबिश के बाद ठेकेदारों द्वारा कोचेवाही घाट मेें पहले ही सूचना कर दी गई थी। सभी गाडिय़ा रॉयल्टी के साथ भेजी जा रही थी। कोचेवाही घाट जाते समय जब प्रशासन ने रेत से भरी गाडिय़ों को रोका तो ट्रेक्टर के ड्राइवर बडी शान से मोबाइल निकाल कर रॉयल्टी दिखा रहे थे। यह नजारा विधायक तथा प्रशासन के लिए अपेक्षित था। कोचेवाही घाट पहुंचने पर वहां लगभग 100 ट्रेक्टर व ट्रक लगे हुए थे, जिसमें रेत भरी जा रही थी। किन्तु खदान का सीमांकन न देखकर विधायक द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के अन्दर सीमांकन कर ठेके की सभी शर्तों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। विधायक हिना कावरे ने लांजी विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के समस्त जनता से अपील की है कि जो घाट स्वीकृत नहीं है वहां आकर यदि ठेकेदार के लोग रॉयल्टी के अवैध पैसे वसूलते है तो इसकी लिखित शिकायत संबंधित एसडीएम , तहसीलदार व पुलिस थाने में निर्भिक होकर करें।