17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहनों से बार-बार वसूला जा रहा टोल, ग्रामीणों ने जताया विरोध, दिया धरना

एक ही दिन में कई बार हो रही टोल वसूली को बंद किए जाने की मांगसिवनी-कटंगी-बोनकट्टा राज्य मार्ग के नांदी टोल बेरियर का मामला

2 min read
Google source verification
वाहनों से बार-बार वसूला जा रहा टोल, ग्रामीणों ने जताया विरोध, दिया धरना

वाहनों से बार-बार वसूला जा रहा टोल, ग्रामीणों ने जताया विरोध, दिया धरना

बालाघाट/नांदी. स्थानीय वाहनों से एक ही दिन में अनेक बार टोल वसूले जाने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। शनिवार को ग्रामीणों ने टोल पहुंचकर न केवल विरोध प्रदर्शन किया। बल्कि धरना प्रदर्शन कर टोल वसूली बंद किए जाने की मांग की। मामला राज्य मार्ग क्रमांक 42 सिवनी-कटंगी-बोनकट्टा मार्ग पर नांदी टोल बेरियर का है।
जानकारी के अनुसार टोल बेरियर से महज 100 मीटर की दूरी पर पेट्रोप पंप है। जिसके चलते स्थानीय वाहनों का ईधन लेने पेट्रोल पंप आना-जाना पड़ता है। ऐसे में बेरियर पर हर बार टोल वसूला जा रहा है। जिसके कारण वाहन मालिक काफी परेशान है। शनिवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर इसका विरोध जताया। ग्रामीणों की मांग है कि वाहनों से रोजाना हो रही वसूली को बंद किया जाए। विदित हो कि 19 अक्टूबर से नांदी में एमपीआरडीसी ने टोल प्रारंभ किया है। इस टोल बेरियर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों से रोजाना टोल वसूला जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार नांदी टोल बेरियर पर होमोजिनियस भाग 1, 46 किमी के लिए हल्के वाणिज्यिक यान से 75 रुपए, ट्रक से 190 रुपए और मल्टी एक्सल ट्रक से 380 रुपए का टोल वसूला जा रहा है। इसी प्रकार होमोजिनियस भाग 2, 27-43 किमी के लिए हल्के वाणिज्यिक यान से 45 रुपए, ट्रक से 115 रुपए और मल्टी एक्सल ट्रक से 225 रुपए का टोल वसूला जा रहा है। इसके लिए बकायद राजपत्र भी जारी हुआ है। लेकिन राजपत्र में यह नहीं बताया गया कि स्थानीय वाहनों को रियायत दी जाएगी या नहीं।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सिवनी-कटंगी-बोनकट्टा सड़क मार्ग जर्जर हो चुका है। खराब सड़क पर टैक्स वसूला जा रहा है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। इधर, ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान विधायक प्रतिनिधि अरविंद देशमुख, भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र भैरम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंकरलाल टांडेकर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश बोरकर ने प्रदर्शन स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया।
इनका कहना है
स्थानीय वाहनों को कई बार पेट्रोप पंप जाना पड़ता है। ऐसे में टोल में हर बार टेक्स वसूला जा रहा है, जिसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया है।
-ज्ञानेश्वर तुरकने, प्रदर्शनकारी, नांदी
कर्मिशियल वाहनों में किसी तरह की कोई छुट नहीं है। स्थानीयजन जिस बात को लेकर विरोध कर रहे है, उसकी जानकारी वरिष्ठों को भेज दी है।
आर राय, टोलकर्मी, नांदी