20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संकटमोचन मंदिर में दूर होते हैं श्रद्धालुओं के संकट

काली पुतली चौक के पास स्थापित है दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर

2 min read
Google source verification
संकटमोचन मंदिर में दूर होते हैं श्रद्धालुओं के संकट

संकटमोचन मंदिर में दूर होते हैं श्रद्धालुओं के संकट


बालाघाट. संकट मोचन मंदिर में भक्तों के संकट दूर होते हैं। रामभक्त हनुमान सभी प्रकार के न केवल संकट हरते हैं। बल्कि भक्तों की मांगी गई मुरादों को पूरी भी करते हैं। इस कारण मंदिर का नाम ही संकट मोचन मंदिर हो गया है। काली पुतली चौक के समीप स्थित मंदिर अटूट आस्था का केन्द्र बना हुआ है। हनुमान जयंती पर पूरे दिन विविध आयोजन होते हैं। इसके अलावा साल भर भक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं।
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट सचिव प्रमोद तिवारी ने बताया कि मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्वयं से प्रकट हुई है। प्रतिमा के प्रकट होने के बारे में कोई नहीं जानता। बताया जाता है कि वर्ष 1885-86 में कोई बाबा पूजा अर्चना करते थे। धुनी रमाकर साधना करते थे। उस समय घास-फुंस का मंदिर था। यह दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है। वर्ष 1948 में सर्वसम्मति से श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को यह हनुमान मंदिर सौंपा गया। वर्ष 1962 में ट्रस्ट ने मंदिर का निर्माण कराया। इसके बाद वर्ष 2006 में पुन: नए मंदिर का निर्माण कार्य शुरु किया गया। अब मंदिर बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर की खासियत है कि यहां पर हनुमान जी सभी के संकट हर लेते हैं। जो भक्त अपनी मुरादें लेकर आते हैं उनकी मुरादें भी पूरी होती है। इसी वजह से यह मंदिर अटूट आस्था का केन्द्र बना हुआ है। बालाघाट ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।
हनुमान लला की आज निकलेगी पालकी यात्रा
बालाघाट. हनुमान जन्मोत्सव पर 6 अप्रेल को स्थानीय काली पुतली चौक के समीप मंदिर से हनुमान लला की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यह पालकी यात्रा हनुमान जन्मोत्सव के बाद सुबह 6.30 निकलेगी। जो नगर भ्रमण करने के बाद पुन: मंदिर पहुंचेंगी। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके पूर्व में हनुमान जी का अभिषेक होगा। महाआरती की जाएगी। 108 हनुमान चालीसा पाठ होगा। धार्मिक कार्यक्रम पूरे दिन चलते रहेगा। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील श्रीराम मंदिर ट्रस्ट, विश्व हिन्दु परिषद, हनुमान भक्त मंडली सहित अन्य श्रद्धालुओं ने की है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग