
बालाघाट में दो दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित (Photo Source- Patrika)
School Holiday Declared :मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज बारिश होने की वजह से मौसम विभाग ने सोमवार को भी बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। बालाघाट में खतरा ज्यादा है। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है, जबकि, पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 84 मि.मी बारिश दर्ज हुई है। लगातार जारी तेज बारिश के चलते बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने 7 और 8 जुलाई 2025 को दो दिन जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल से कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव बालाघाट को प्राप्त मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, बालाघाट जिले में 07 जुलाई 2025 को भारी से अति भारी बारिश होने के साथ आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।
बालाघाट से पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर और मंडला जिले में भी दो दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, जबकि, मंडला जिले में आगामी 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए जोखिम एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए 7 जुलाई से 10 जुलाई तक कलेक्टर ने समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, डिंडौरी, उमरिया और अनुपपुर में एक दिन स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
Published on:
07 Jul 2025 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
