16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्या शाला में छात्राओं को किया गया छतरी का वितरण

मेरा गांव-मेरा तीर्थ अभियान के तहत किया जा रहा है आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat

कन्या शाला में छात्राओं को किया गया छतरी का वितरण

बालाघाट. मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान के तहत बारिश की परेशानी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस मंशा से स्कूली विद्यार्थियों को समाजसेवी रामेश्वर कटरे द्वारा छातों का वितरण किया जा रहा है। समाजसेवी रामेश्वर कटरे द्वारा पूर्व में जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत आने वाले हायर सेकंडरी स्कूल डोरा, माध्यमिक शाला डोरा और प्राथमिक शाला अमवाही के जरूरत मंद बच्चों को छतरी का वितरण कर चुके हैं। छतरी पाकर बच्चों के चेहरे में खुशी नजर आई। वहीं शासकीय कन्या माध्यमिक हाईस्कूल परसवाड़ा में भी यह आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य ठाकरे,अनीता मसकरे, गीता गौतम, सुनीता पंद्रे सहित अशोक कटरे, कमलेश सेलोकर, सानू कुरैशी, सोनू गौतम, संकेत बोपचे, अंकित अजीत, सौरभ तिवारी, डीगेन्द गौतम, गोविंद कटरे, लक्की कटरे, पप्पू शरणागत सहित अन्य मौजूद थे।
समाजसेवी रामेश्वर कटरे ने बताया कि वसुधैव कुटुम्बकमï् के सिद्धांत पर किया जा रहा है। मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान के तहत ग्रामों में जाकर लोगों की तकलीफों को हरने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री रामेश्वर कटरे के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। परसवाड़ा में आयोजित इस कैम्प में हजारों लोगों ने चिकित्सा लाभ लिया था। इस अभियान के तीन चरणों मे हजारों लोगों तक मदद पहुंचाई गई है। पिछले वर्ष प्रथम चरण में 3500 बच्चों को छतरी और शिक्षण सामग्री प्रदान किया गया है। दूसरे चरण को अटल जी को समर्पित करते हुए नेत्र शिविरों का आयोजन किया गया। तीसरे चरण में 3000 बच्चों को नोटबुकों का वितरण किया गया। इस तरह से यह अभियान चलाया जा रहा है।