18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

वृंदावन देवी जागरण ग्रुप ने भजनों की दी प्रस्तुति

कटंगी क्षेत्र के धार्मिक ग्राम जराहमोहगांव में समय-समय पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में नीम चौक में स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार को वंदावन देवी जागरण ग्रुप का प्रोग्राम रखा गया था।

Google source verification

जराहमोहगांव. कटंगी क्षेत्र के धार्मिक ग्राम जराहमोहगांव में समय-समय पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में नीम चौक में स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार को वंदावन देवी जागरण ग्रुप का प्रोग्राम रखा गया था। ग्रुप के कलाकारों ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी। भक्तों का जमावड़ा रहा। हारमोनियम मास्टर देवानंद चौधरी एवं जस भजन गायक संजय चौबे ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर अति प्राचीन है। संगीतमय भजनों के आयोजन में देवी जागरण मंडल ग्रुप के समस्त बंधुओ सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा। समापन पर महाप्रसादी का वितरण किया गया।