17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफाई अभियान में वार्डवासियों को मिल रही विकास की सौगातें

वार्ड क्रमांक 3, 10 में चलाया गया सफाई अभियानस्वच्छता में पॉलीथिन सबसे बड़ी बाधक-भारती ठाकुर

less than 1 minute read
Google source verification
28_balaghat_107.jpg


बालाघाट. नगर पालिका परिषद बालाघाट के विशेष सफाई अभियान के तहत 28 मई को वार्ड क्रमांक 3, 10 में सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड वासियों को विकास कार्यों की सौगात भी दी गई। बैहर रोड में फैले अतिक्रमण व आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए वार्डवासियों ने बैहर रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने की मांग रखी। नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने इसकी जानकारी विधायक गौरीशंकर बिसेन को दी है। विधायक बिसेन ने शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने के लिए आश्वासन दिया है। 29 मई को वार्ड क्रमांक 5 में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
विधायक बिसेन ने स्वच्छता महाअभियान के दौरान वार्डवासियों से प्राप्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने की बात कही है। वहीं वार्ड क्रमांक 3 में पार्षद के घर के सामने 50 मीटर पाइप लाइन, असरफ भाई केजीएन मस्जिद के सामने 30 मीटर, प्रिंस कॉलोनी रोड में 50 मीटर पाइप लाइन, मस्जिद के पास पाइप लाइन में पानी का फोर्स बढाऩे, साहिद भाई के मकान से फारुक के मकान तक 300 मीटर सीसी रोड निर्माण, साबरी मंजिल के पास की पुलिया का पुर्ननिर्माण करने, टॉवर के पास पुल का पुर्ननिर्माण करने, केजीएन मस्जिद के आगे वाली गली में पेवर ब्लाक लगाने, वार्ड 9, 15, 16, 8 से आने वाला पानी डायवर्ट करने सहित अन्य समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत वार्ड नंबर 3, 10 में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिसमें अलग-अलग स्थानों पर मीटर बेरिंग कोर्ट मार्ग का निर्माण, वार्ड क्रमांक 10 में 300 मीटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों को भी पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, नगर पालिका सभापति सुधीर चिले, नगर पालिका के इंजीनियर, सफाईकर्मी सहित वार्डवासी मौजूद थे।