मुख्यालय से बालाघाट मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। दरअसल, एक भारी वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे घुस गया। हालांकि, इस घटना से कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन ट्रक को आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 50, एच 1599 बालाघाट मुख्यालय से मैगनीज लोड कर रायपुर जा रहा था। सुबह करीब 4.50 बजे यह ट्रक एकीकृत जांच चौकी के समीप पहुंचकर अनियंत्रित हो गया। बताया गया है कि ट्रक का पट्टा टूटने के कारण यह अनियंत्रित हो गया था। घटना के दौरान ट्रक में सवार चालक-परिचालक को कोई चोट नहीं आई है।