18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी की समस्या से जूझ रहे रहवासी टेंकर से सप्लाय किया जा रहा पानी

नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 गायखुरी आवास टोला में पानी की समस्या से लोग काफी परेशान है।

2 min read
Google source verification
पानी की समस्या से जूझ रहे रहवासी टेंकर से सप्लाय किया जा रहा पानी

पानी की समस्या से जूझ रहे रहवासी टेंकर से सप्लाय किया जा रहा पानी

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 गायखुरी आवास टोला में पानी की समस्या से लोग काफी परेशान है। नगरपालिका द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए टेंकर से पानी प्रदाए किया जा रहा है। जिससे तपती दोपहर में लोग टेंकर से पानी भरने को मजबूर है। गौरतलब हो कि नगरपालिका के द्वारा नलों से एक ही समय पानी प्रदाए किया जा रहा है। लेकिन नल से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में हैण्डपंप का भी जलस्तर नीचे चला गया है। इस वार्ड में गरीब तबके के लोग रहते है जिससे लोगों के घरों में कुएं व बोरवेल की भी सुविधा नहीं है। यहां के लोग नल के पानी पर ही निर्भर है। लेकिन नल में पानी का प्रेशर कम रहने से इन दिनों ऊपरी भाग में लगे नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिससे लोगों को पानी की काफी समस्या हो रही है।
टेंकर में पानी लेने भीड़
नपा द्वारा गत चार-पांच दिनों से पानी का टेंकर पहुंचाया जा रहा है। जिससे टेंकर से पानी लेने लोगों की भीड़ लगी रहती है। टेंकर का पानी भी गंदा होने से पीने योग्य नहीं है। जिससे लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की है।
गौरतलब हो कि नपा द्वारा नगर में 24 घंटे पानी देने के लिए जल आवर्धन योजना के तहत ३८ करोड़ रुपए की लागत से नई पाइप लाइन का विस्तार किया गया है। इस योजना के तहत नया फिल्टर प्लाण्ट, इंटकवेल व पानी टंकी का भी निर्माण हो चुका है। नगर के सभी वार्डो में पाइप लाइन भी बिछाकर हो गई है और घरों में कनेक्शन देकर मीटर लगाने का कार्य शेष है। जो इस वर्ष अप्रैल से मई माह तक प्रारंभ किया जाना था। लेकिन लाकडाउन के चलते काम बंद होने से इस गर्मी में भी नई पाइप लाइन से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर के अधिकांश वार्डो में पानी की समस्या बनी हुई है।
इनका कहना है
नलों में पर्याप्त पानी नहीं आने से पानी की समस्या हो रही है। गत चार-पांच दिनों से नपा द्वारा टेंकर भिजवाया जा रहा है। टेंकर में भी गंदा पानी आ रहा है जो पीने योग्य नहीं है।
राकेश सोनवाने, स्थानीय निवासी


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग