
2 साल में नहीं बनी पानी टंकी
कटंगी/तिरोड़ी। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चाकाहेटी के अर्जुनटोला में 2 साल बीतने के बाद भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा नहीं करा पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी का निर्माण काफी सुस्त गति से चल रहा है। जानकारी अनुसार अर्जुनटोला में पीने के पानी की भारी समस्या है। गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां नल-जल योजना स्वीकृत कराई गई, लेकिन जिस ठेकेदार को उक्त परियोजना का कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वह काफी धीमी गति से निर्माण कर रहा है। करीब 2 साल से पानी टंकी का निर्माण कार्य ही चल रहा है। विभाग के अफसरों का कहना है कि शीघ्र ही निर्माण पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल अभी ऐसी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
विभाग से मिली जानकारी अनुसार लगभग 9 लाख रुपए की लागत से अर्जुनटोला में नल-जल योजना पर कार्य चल रहा है। जिसमें पाईप लाईन विस्तार कार्य पूरा हो चुका है तथा पानी टंकी का निर्माण जारी है। इस परियोजना का ठेका राजेश सिंह सतना को मिला है और पेटी कान्टे्रक्टर कार्य कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में लेटलतीफी के लिए विभाग पूरी तरह से दोषी है। विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को संरक्षण दे रखा है। इस कारण ठेकेदार समय सीमा में काम करने की बजाए अपने मनमुताबिक काम कर रहा है। वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ने बताया कि ठेकेदार के पास मिस्त्री नहीं था। इस कारण काम रूका हुआ है, अब जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि मिस्त्री को ठेकेदार ने पैसे नहीं दिया। इस कारण उसने मटेरियल तक बेच दिया है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है।
इनका कहना है।
मिस्त्री नहीं होने के कारण काम रूका हुआ था। अब मिस्त्री की समस्या समाप्त हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
एनआर डोंगरे, सहायक यंत्री पीएचई कटंगी
Published on:
21 Jun 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
