इन घटनाओं से नहीं सबक
लालबर्रा तहसील मुख्यालय की बात करें तो यहां पर 24 नवंबर 2024 की रात्रि अज्ञात कारण के चलते गुजरी बाजार में स्थित पांच दुकानों में भीषण आग लगने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई। इसमें पांच दुकानदारों को करीब साढ़े 20 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।पांच दिसंबर 2022 को सरकारी अस्पताल में आग लगने की बड़ी घटना हुई है। इसके अलावा कई कई आग लगने की घटनाएं हो चुकी है।
यह हैं स्थिति
. खैरलांजी क्षेत्र में 62 ग्राम पंचायत में 84 गांव।. किरनापुर में 83 ग्राम पंचायतों में 147 गांव।
. परसवाड़ा में 57 ग्राम पंचायतों में 164 गांव।
. बिरसा में 58 पंचायतों में 169 गांव।
. लालबर्रा में 77 ग्राम पंचायतों में 106 गांव।
. तिरोड़ी तहसील में 36 गांव आते है।
वर्सन
लालबर्रा एक तहसील मुख्यालय है जो कि 77 ग्राम पंचायतों का केंद्र स्थल है। साथ ही यहां सभी प्रमुख ब्लाक स्तरीय कार्यालय मौजूद है। आए दिन क्षेत्र एवं विभिन्न ग्रामों में आगजनी की घटनाएं घटित होती रहती है। ऐसे में बालाघाट या वारासिवनी से दमकल वाहन के आने तक जानमाल का नुकसान हो चुका होता है।
अनीस खान, सरपंच ग्रापं पांढरवानी
आनंद बिसेन, सरपंच कंजई