scriptआग लगने पर पल भर जलकर राख हो जाती हैं गृहस्थी | Patrika News
बालाघाट

आग लगने पर पल भर जलकर राख हो जाती हैं गृहस्थी

जिले के छह तहसीलों के 706 गांवों पर एक भी नहीं दमकल

बालाघाटMay 30, 2025 / 08:55 pm

mukesh yadav

जिले के छह तहसीलों के 706 गांवों पर एक भी नहीं दमकल

जिले के छह तहसीलों के 706 गांवों पर एक भी नहीं दमकल

जिले की छह तहसीलों के 706 गांवों पर आगजनि घटना से निपटने एक भी दमकल वाहन नहीं हैं। इससे आग लगने पर पल भर में पूरी गृहस्थी जलकर राख हो जाती हैं। इन तहसील मुख्यालय में दमकल वाहन खड़े किए जाने की मांग किसानों के अलावा अन्य लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी से की गई। इसके बाद से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। आग लगने पर दमकल पहुंचते तक वर्षों से बनाई सामग्री जलकर राख हो जाती हैं।
दरअसल, बालाघाट समेत वारासिवनी, कटंगी, लांजी, बैहर व परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से खैरलांजी, किरनापुर, परसवाड़ा, बिरसा, लालबर्रा और तिरोड़ी तहसील होने के बाद दमकल वाहन नहीं हैं।
भीषण गर्मी हो या फिर कोई भी सीजन छह तहसील मुख्यालय में दमकल वाहन खड़े नहीं रहने की वजह से क्षेत्र में आने वाले गांवों में आग लगने की घटना होने पर बालाघाट-वारासिवनी से दमकल वाहन जाते तक वर्षों पुरानी गृहस्थी आग में जलकर राख हो जाती हैं। आजादी के बाद से इन तहसीलों के अधिकांश गांवों में आग लगने की घटना हुई है और इसके परिणाम दुखद रहे हैं। हालांकि, कई बार किसानों व ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक दमकल वाहन रखने की मांग की। इसके बाद भी किसी ने इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई। जिसका परिणाम है कि मकान, दुकान, खेत खलिहान समेत अन्य जगह आग लगने पर सामग्री जलकर राख हो जाती हैं।

इन घटनाओं से नहीं सबक

लालबर्रा तहसील मुख्यालय की बात करें तो यहां पर 24 नवंबर 2024 की रात्रि अज्ञात कारण के चलते गुजरी बाजार में स्थित पांच दुकानों में भीषण आग लगने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई। इसमें पांच दुकानदारों को करीब साढ़े 20 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
पांच दिसंबर 2022 को सरकारी अस्पताल में आग लगने की बड़ी घटना हुई है। इसके अलावा कई कई आग लगने की घटनाएं हो चुकी है।

यह हैं स्थिति

. खैरलांजी क्षेत्र में 62 ग्राम पंचायत में 84 गांव।
. किरनापुर में 83 ग्राम पंचायतों में 147 गांव।
. परसवाड़ा में 57 ग्राम पंचायतों में 164 गांव।
. बिरसा में 58 पंचायतों में 169 गांव।
. लालबर्रा में 77 ग्राम पंचायतों में 106 गांव।
. तिरोड़ी तहसील में 36 गांव आते है।
वर्सन
लालबर्रा एक तहसील मुख्यालय है जो कि 77 ग्राम पंचायतों का केंद्र स्थल है। साथ ही यहां सभी प्रमुख ब्लाक स्तरीय कार्यालय मौजूद है। आए दिन क्षेत्र एवं विभिन्न ग्रामों में आगजनी की घटनाएं घटित होती रहती है। ऐसे में बालाघाट या वारासिवनी से दमकल वाहन के आने तक जानमाल का नुकसान हो चुका होता है।
अनीस खान, सरपंच ग्रापं पांढरवानी
क्षेत्र में दमकल वाहन नहीं होने से आगजनी की घटना होने पर लोगों को काफी परेशानी होती है। तहसील कार्यालय या थाना में दमकल की व्यवस्था नहीं है। आगजनी की घटना समय से कंट्रोल नहीं हो पाती है। दमकल वाहन का मुख्यालय में उपलब्ध होना बहुत आवश्यक हैं।
आनंद बिसेन, सरपंच कंजई

Hindi News / Balaghat / आग लगने पर पल भर जलकर राख हो जाती हैं गृहस्थी

ट्रेंडिंग वीडियो