अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठनात्मक विस्तार के तहत परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ खेमसिंह डहेरिया द्वारा जिले को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां परिषद के युवा कुणाल एलकर को विभाग संयोजक बनाया गया है। जो सिवनी विभाग के बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में परिषद का कार्य देखेंगे। इनके अलावा हरीश गुप्ता को विभाग सहसंयोजक एवं निशांत सोनी को जिला संयोजक बनाया गया है।