बलिया. यूपी के बलिया में बलिया निवासी पॉलीटेक्निक की छात्रा संस्कृति की हत्या के एक हफ्ता बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर छात्र नेताओं ने योगी सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं योगी सरकार की तुलना ढोंगी सरकार से करते हुए। स्वाति सिंह पर भी जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं छात्र नेताओं ने कहा कि बलिया की बेटी और पॉलिटेक्निक की छात्रा संस्कृति राय को न्याय दिलाने के लिए जान भी देनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।