
ओम प्रकाश राजभर
बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय उपमहासचिव अरविंद राजभर पर हमले की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बलिया-मऊ मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे की बतायी जा रही है।
अरविंद राजभर मऊ में अपनी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सपा (सुभासपा) के कार्यक्रम से बलिया जिले के रसड़ा स्थित ऑफिस लौट रहे थे। रसड़ा कोतवाली अन्तर्गत गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग के पर जाम लगा हुआ था। जाम के चलते अरविंद के ड्राइवर को गाड़ी रोकनी पड़ी। विवाद उस समय हो गया जब इसी बीच सामने से आए चार युवकों ने अपनी दो बाइक अरविंद की गाड़ी के सामने जबरिया खड़ी कर दी। यह देख उनकी गाड़ी में बैठे कार्यकर्ता और ड्राइवर उतर कर वजह जानने के लिए उनके पास पहुंचे।
आरोप है कि युवक गालियों देने लगे और उनसे मारपीट पर आमादा हो गए। जैसा कि बताया गया है, उनमें से दो युवक हमले की मुद्रा में अरविंद की गाड़ी के पाए और बायीं तरफ जिधर वह कार में बैठे थे उधर के दरवाजे का शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगे और भद्दी-भद्दी गालियां भी देते रहे। इसके बाद अरविंद के कार्यकर्ता और ड्राइवर आए उसके बाद किसी तरह बचकर वह लोग निकल पाए। अरविंद राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बांसडीह में मेरे ऊपर दो से तीन बार हमला हुआ था तो मैंने एसपी से बात कर दो गनर लिये थे। मनियर से रेवती के लिये जाने वाले बंधे पर ऐसा हुआ था।
विधानसभा चुनाव हारे थे अरविंद राजभर
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में बांसडीह की सीट सुभासपा के खाते में आयी थी। इस सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपेन बेटे अरविंद राजभर को चुनाव मैदान में उतारा था। पर अरविंद चुनाव हार गए। इस हार के लिये पिता ओम प्रकाश राजभर ने स्थानीय भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था।
by Amit Tiwari
Updated on:
04 Apr 2018 12:11 am
Published on:
04 Apr 2018 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
