21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लॉक के क्लर्क ने मजदूर से मांगी 10 हजार की रिश्वत, विजलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

Ballia News: बलिया जनपद के बेलहरी ब्लॉक में क्लर्क को वाराणसी की सतर्कता अधिष्ठान टीम (विजिलेंस) रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत गोआश्रय स्थल के मजदूर की सेलेरी देने के नाम पर मांगी गयी थी।

2 min read
Google source verification

बलिया

image

SAIYED FAIZ

Sep 26, 2023

Ballia Block clerk asked for bribe of 10 thousand from laborer vigilance team arrested

Ballai news

Ballia News: ब्लॉक बेलहरी में गो आश्रय स्थल पर मजदूरी करने वाले से उसकी सेलेरी देने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत बघऊंच के मजदूर ने इस सम्बन्ध में वाराणसी में विजिलेंस टीम से शिकायत की थी जिसके बाद पहुंची टीम ने क्लर्क को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्लॉक के लोगों ने विरोध किया तो पुलिस बुलाई गई जिसके बाद उसे टीम वाराणसी लेकर चली आई।

नहीं आयी थी 11 महीने से तनख्वाह

इस सम्बन्ध में विजिलेंस की वाराणसी इकाई को एप्लिकेशन देते हुए ब्लॉक बेलहरी के ग्राम पंचायत बघऊंच के गोआश्रय स्थल पर मजदूर नीरज ने बताया कि 11 महीने से उसकी सेलरी नहीं आयी थी जिसे लेकर वह बार-बार क्लर्क बृजेश गुप्ता से गुहार लगा रहा था पर वह बार-बार टरका रहा था। इसके बाद उसने सेलेरी देने के लिए 10 हजार की रिश्वत की मांग की, इसपर इस मामले में उसने विजलेंस की वाराणसी इकाई से संपर्क किया था और इसकी लिखित शिकायत की थी।

विजिलेंस की टीम ने ब्लॉक ऑफिस से किया गिरफ्तार

मंगलवार को ब्लॉक पहुंची विजिलेंस की वाराणसी इकाई की टीम ने बलिया के सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय बेलहरी पहुंचकर क्लर्क बृजेश गुप्ता को 10 हजार रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जब टीम उसे लेकर बाहर निकलने लगी तो उनका विरोध भी हुआ। इसपर पुलिस को फोन कर बुलाया गया जिसके बाद आरोपी को टीम वाराणसी लेकर चली गयी।

बोले अधिकारी

इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीडीओ बेलहरी शकील अहमद ने बताया कि विजलेंस की टीम आई थी और रिश्वत लेने के आरोप में लेखाकार को गिरफ्तार कर ले गई है। कौन किसको रिश्वत दे रहा था इसकी जानकारी नहीं है। वहीं एसआई हल्दी थाना राधेशयाम सरोज ने कहा कि ब्लॉक ऑफिस पर कार्रवाई हुई है। इस दौरान रिश्वत लेने के आरोप में क्लर्क को पकड़ के वाराणसी ले गयी है।