22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका से इंजीनियर की नौकरी छोड़ चाची को नगर पंचायत का चुनाव जिताने पहुंचा भतीजा

ग्रामीणों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं तोमर

2 min read
Google source verification
Akarshak Tomar

आकर्षक तोमर

बलिया. नगर निकाय चुनाव के पास आते ही सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। सभी अपने अलग-अलग तरीके से वोटरों को रिझाने के प्रयास में हैं। ये सब तो ठीक है लेकिन बलिया में ऐसे लोग भी है जो अपने पार्टी को जिताने के लिए नौकरी तक छोड़ दे रहें है। बलिया के मनियर के बेटे का अपने पैतृक गांव मनियर को विकसित करने का जुनून इस कदर सिर चढ़ा है कि अमेरिका की अच्छी नौकरी छोड़कर अब अपने चाची को नगर पंचायत का चुनाव लड़वाने के लिए गांव आया है। जो अमेरिका से इंजीनियरिंग की उच्च डिग्री हासिल करने के बाद वहां इंजीनियर की अच्छी नौकरी पर कार्यरत था।


ये पूरा मामला बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मनियर का है। यहां के रहने वाले कांग्रेसी नेता के पुत्र आकर्षक तोमर अमेरिका से उच्च शिक्षा हासिल कर वहां पर नौकरी कर रहे थे। लेकिन इनके मन में गांव व नगर पंचायत के विकास के प्रति कुछ कर गुजरने का ऐसा जज्बा जागा कि वो अमेरिका की अपनी हाई प्रोफाइल इंजीनियरिंग की नौकरी को छोड़कर गांव आ गए।

ग्रामीणों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं तोमर
अब उनकी लड़ाई ग्रामीणों को उनका हक़ दिलाने की है। इसी वजह से वे नगर पंचायत चुनाव में अपने रिश्ते की चाची के लिए प्रचार कर रहे हैं। आकर्षक ने चुनाव-प्रचार की कमान खुद संभाली है। वे नगर पंचायत की गलियों मे घूम-घूमकर ग्रामीणों के उम्मीद का नगर पंचायत बनाने के लिए उन्हीं के अंदाज मे वोट मांग रहे हैं।

तोमर के प्रचार का अंदाज है निराला, जनता को खूब आ रहा पसंद
आकर्षक के प्रचार करने की अदा को भी नगर पंचायत की जनता खूब पसंद कर रही है। आकर्षक कहते हैं कि जब वे यहां आए तो उन्होंने देखा कि यहां कुछ भी विकास नहीं हुआ. जो जैसा था वैसा ही है। इससे मुझे बहुत निराशा हुई। आकर्षक का कहना था कि वे जिस परिवार से आते हैं, वहां उन्हें कमाने की जरूरत नहीं है। वे राजनीति में काम करने के लिए आए हैं। आकर्षक का कहना है कि अभी तो मैं लोगों से एक मौके देने के लिए कह रहा हूं। मैं पेशे से इंजीनियर हूं, जिस वजह से मेरे पास तकनीकी ज्ञान तो है। जिसका प्रयोग में क्षेत्र के विकास के लिए करना चाहता हूं। आकर्षक के चुनाव में कूदने से कांग्रेस समर्थकों में भी जोश का संचार हुआ है। वे आकर्षक का समर्थन भी कर रहे हैं।