
सांसद वीरेंद्र सिंह
बलिया. उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने जीत के बाद कहा कि वह देश और दल के लिेये इस सीट से चुनाव लड़ा और वह विकास को और आगे ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि भदोही का सांसद रहते हुए मैने जाना है कि क्षेत्र का विकास कैसे किया जाता है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।
भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने बलिया लोकसभा सीट पर महागठबंधन से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय को हराया है। भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त को 4,66,994 मत मिले, जबकि गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर सपा के सनातन पांडे को 451380 वोट मिले थे। हालांकि सपा प्रत्याशी ने चुनाव परिणाम को लेकर सवाल खड़ा किया है और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
BY- AMIT KUMAR
Published on:
24 May 2019 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
