
बलिया जिले की बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने बलिया के बांसडीह में एक विवादित बयान दिया है। बांसडीह में बन रहे मेडिकल कॉलेज को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग कर दी है कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए एक अलग वार्ड बनाया जाए जिससे हिंदू सुरक्षित रह सकें।
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने के बाद पहली बार बांसडीह पहुंची बीजेपी विधायक केतकी सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहीं थीं। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुसलमानों को हिंदुओं के हर त्योहार से दिक्कत होती है,कभी होली,कभी राम नवमी तो कभी कुछ, इसलिए उनके लिए अस्पताल भी अलग होना चाहिए। उन्हें हिंदुओं के साथ रहने में यदि दिक्कत है तो अस्पतालों में भी उनके लिए अलग वार्ड बन जाना चाहिए इससे हम सभी सुरक्षित रहेंगे।
Published on:
11 Mar 2025 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
