4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia News: डायट परिसर में आत्महत्या करने वाली छात्रा के प्रेमी सहित चार पर मुकदमा दर्ज, भाई ने जताई हत्या की आशंका

रसड़ा थाना क्षेत्र के पकवाइनार स्थित डायट परिसर के जर्जर भवन में 16 जुलाई को फंदे से लटकी मिली छात्रा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन दिन बाद प्रेमी पवन शर्मा, बिट्टू शर्मा और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ballia news

Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia news: बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के पकवाइनार स्थित डायट परिसर के जर्जर भवन में 16 जुलाई को फंदे से लटकी मिली छात्रा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन दिन बाद प्रेमी पवन शर्मा, बिट्टू शर्मा और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

छात्रा के भाई अभिषेक ने पुलिस को दी तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बहन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची गई। उन्होंने बताया कि बहन की पवन शर्मा से तीन साल पहले दोस्ती थी, लेकिन 14 जुलाई को पवन ने किसी अन्य लड़की से सगाई कर ली। इसकी जानकारी बहन को मिलने के बाद वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई थी।

भाई का आरोप है कि पवन ने उसे भी धमकी दी थी कि बहन को समझा लो, वरना अंजाम बुरा होगा। आरोप है कि आरोपियों ने छात्रा को फोन कर बुलाया और उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाया। साथ ही घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ दिया गया।

रसड़ा के कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि छात्रा के भाई की तहरीर के आधार पर पवन शर्मा सहित चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।