
भीषण गर्मी और लू बलिया में इस कदर कहर बरपा रही है कि श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आने वालों की संख्या बढ़ गई है. सामान्य दिनों में जहां औसतन 10 लाशें अंतिम संस्कार के लिए आती थी, अब संख्या 50 से ऊपर पहुंच गई है ।ऐसे में समझा जा सकता है कि बलिया में स्थिति कुछ ठीक नहीं है हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हीटस्ट्रोक से हुई मौतों से साफ इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि लखनऊ से आई टीम जांच के बाद बताएगी कि किस वजह से ये मौतें हो रही हैं.
पिछले 1 सप्ताह से बलिया जनपद में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है, जिस वजह से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है. तेज बुखार और उल्टी दस्त वाले मरीज लगातार जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. लगातार लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. इसके बावजूद जिला प्रशासन लगातार दावे कर रहा है कि मौत हीटवेव से नहीं हो रही. जिला प्रशासन इसे सामान्य मौत बता रहा है, मौतों की जांच के लिए लखनऊ से टीम आई है.
Published on:
19 Jun 2023 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
