9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ballia News भीषण गर्मी और लू से मरने वालों का सिलसिला जारी, श्मशान घाट पर एक दिन में पहुंची 50 से ज्यादा लाशें

भीषण गर्मी और लू बलिया में इस कदर कहर बरपा रही है कि श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आने वालों की संख्या बढ़ गई है . सामान्य दिनों में जहां औसतन 10 लाशें अंतिम संस्कार के लिए आती थी, अब संख्या 50 से ऊपर पहुंच गई है.

2 min read
Google source verification
ballia.jpg

भीषण गर्मी और लू बलिया में इस कदर कहर बरपा रही है कि श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आने वालों की संख्या बढ़ गई है. सामान्य दिनों में जहां औसतन 10 लाशें अंतिम संस्कार के लिए आती थी, अब संख्या 50 से ऊपर पहुंच गई है ।ऐसे में समझा जा सकता है कि बलिया में स्थिति कुछ ठीक नहीं है हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हीटस्ट्रोक से हुई मौतों से साफ इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि लखनऊ से आई टीम जांच के बाद बताएगी कि किस वजह से ये मौतें हो रही हैं.

पिछले 1 सप्ताह से बलिया जनपद में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है, जिस वजह से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है. तेज बुखार और उल्टी दस्त वाले मरीज लगातार जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. लगातार लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. इसके बावजूद जिला प्रशासन लगातार दावे कर रहा है कि मौत हीटवेव से नहीं हो रही. जिला प्रशासन इसे सामान्य मौत बता रहा है, मौतों की जांच के लिए लखनऊ से टीम आई है.