UP crime news: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रामपुर राजभर बस्ती के पास छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने वार्ड सभासद के बेटे को गोली मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी धनंजय राजभर (उम्र 28), पुत्र बालचंद राजभर, अपने दोस्त की बहन के साथ हुई छेड़खानी की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। लड़की ने अपने भाई को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद धनंजय अपने दोस्त के साथ बाइक से घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां से भाग चुके थे।
धनंजय और उसके दोस्त ने बदमाशों का पीछा किया और उनमें से एक को पकड़ लिया। उसी दौरान आरोपी ने असलहा निकालकर धनंजय के पैर में दो गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
धनंजय राजभर बलिया नगर के वार्ड नंबर 17 के सभासद बालचंद राजभर का बेटा है। इस मामले में पुलिस को तीन नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है।
रसड़ा कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि अभी लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
14 Jun 2025 04:41 pm