31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia News: बलिया पाटलिपुत्र मेमू का विस्तार, अब लगाएगी 92 चक्कर अतिरिक्त

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने पाटलिपुत्र-बलिया मेमू स्पेशल ट्रेन के संचालन का विस्तार कर दिया है। 05297/05298 नंबर की यह ट्रेन अब 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक रोजाना चलेगी। इस दौरान यह कुल 92 अतिरिक्त चक्कर लगाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Ballia news

Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia Rail news: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने पाटलिपुत्र- बलिया मेमू स्पेशल ट्रेन के संचालन का विस्तार कर दिया है। 05297/05298 नंबर की यह ट्रेन अब 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक रोजाना चलेगी। इस दौरान यह कुल 92 अतिरिक्त चक्कर लगाएगी। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन आठ डिब्बों वाली मेमू रेक से संचालित होगी, जिससे यात्रियों को सफर में और सहूलियत मिलेगी।

यह रहेगा समय और मार्ग

पाटलिपुत्र से चलने वाली मेमू ट्रेन (05297) हर दिन सुबह 8:15 बजे रवाना होगी। यह दीघा ब्रिज हाल्ट (8:22), भरपुरा पहलेजाघाट (8:39), परमानंदपुर (8:51), नयागांव (8:58), सीतलपुर (9:06), दिघवारा (9:15), अवतार नगर (9:24), बड़ा गोपाल (9:41), गोल्डिनगंज (10:07), छपरा कचहरी (10:31), छपरा (10:45), गौतम स्थान (10:58), मांझी (11:08), बकुलहा (11:18), सुरेमनपुर (11:27), दल छपरा (11:33), रेवती (11:39), सहतवार (11:49) और बांसडीह रोड (12:28) होते हुए दोपहर 12:45 बजे बलिया पहुंचेगी।

रेलवे के इस फैसले से पाटलिपुत्र और बलिया के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। नियमित संचालन से यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत और समय की बचत होगी।

बेकाबू डीसीएम का कहर, नौ लोगों को रौंदा, तीन की मौत