बैरिया-थम्हनपुरा मार्ग स्थित शाहपुर बभनौली गांव के पास तेंदुआ देखे जाने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने गांव जाने वाले रास्ते पर एक जंगली जानवर को देखा, जिसे वे तेंदुआ बता रहे हैं।
Ballia news: जिले के बैरिया-थम्हनपुरा मार्ग स्थित शाहपुर बभनौली गांव के पास तेंदुआ देखे जाने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने गांव जाने वाले रास्ते पर एक जंगली जानवर को देखा, जिसे वे तेंदुआ बता रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ सड़क किनारे कुछ देर तक दिखाई दिया, फिर पास की सरपत की झाड़ियों में घुस गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें कि दो साल पहले भी इसी क्षेत्र में तेंदुए के हमले में पांच लोग घायल हो गए थे।
नरहीं थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दे दी गई है। फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और वन विभाग की टीम मौके पर भेजे जाने की तैयारी कर रही है।