23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया

Ballia News : समर्थकों ने मंत्री जो को सिक्कों से तौला, क्या बलिया में आचार संहिता नहीं है प्रभावी ?

Ballia News : प्रदेश के परिवहन मंत्री और बलिया नगर विधायक दयाशंकर सिंह को बीती रात उनके चाहने वालों ने सिक्कों से तौल दिया। समर्थकों की जिद के आगे मंत्री जी बस हंसते रह गए और आदर्श चुनाव आचार संहिता की भी परवाह नहीं की और बैठ गए तराजू में। एक-एक करके कुल 110 किलो 10 के सिक्कों से मंत्री जो तौला गया। खुद को तौले जाने के बाद मंत्री जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समर्थकों का प्यार है और इस पूरे पैसे को हनुमानजी के मंदिर में लगाया जाएगा।

Google source verification

बलिया

image

SAIYED FAIZ

May 09, 2023

Ballia News : प्रदेश के परिवहन मंत्री और बलिया नगर विधायक दयाशंकर सिंह को बीती रात उनके चाहने वालों ने सिक्कों से तौल दिया। समर्थकों की जिद के आगे मंत्री जी बस हंसते रह गए और आदर्श चुनाव आचार संहिता की भी परवाह नहीं की और बैठ गए तराजू में। एक-एक करके कुल 110 किलो 10 के सिक्कों से मंत्री जो तौला गया। खुद को तौले जाने के बाद मंत्री जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समर्थकों का प्यार है और इस पूरे पैसे को हनुमानजी के मंदिर में लगाया जाएगा। फिलहाल बलिया में इस मामले में अब चर्चाओं का बाजार गर्म है।