Ballia News : प्रदेश के परिवहन मंत्री और बलिया नगर विधायक दयाशंकर सिंह को बीती रात उनके चाहने वालों ने सिक्कों से तौल दिया। समर्थकों की जिद के आगे मंत्री जी बस हंसते रह गए और आदर्श चुनाव आचार संहिता की भी परवाह नहीं की और बैठ गए तराजू में। एक-एक करके कुल 110 किलो 10 के सिक्कों से मंत्री जो तौला गया। खुद को तौले जाने के बाद मंत्री जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समर्थकों का प्यार है और इस पूरे पैसे को हनुमानजी के मंदिर में लगाया जाएगा। फिलहाल बलिया में इस मामले में अब चर्चाओं का बाजार गर्म है।