9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ballia News: लड़के पर लगा था लड़की को भगाने का आरोप, नदी में कूद कर कर ली थी आत्महत्या, अब लड़की खुद पहुंची घर

भीमपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती के लापता होने के बाद अपहरण के आरोप झेल रहे मालीपुर निवासी विशाल गुप्ता की आत्महत्या के करीब 10 दिन बाद बुधवार को युवती अपने घर लौट आई। युवती के वापस लौटने के बाद उसके माता-पिता उसे लेकर स्वयं भीमपुरा थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे मेडिकल जांच और बयान दर्ज कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ballia

Ballia news, pic- patrika

Ballia news: बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती के लापता होने के बाद अपहरण के आरोप झेल रहे मालीपुर निवासी विशाल गुप्ता की आत्महत्या के करीब 10 दिन बाद बुधवार को युवती अपने घर लौट आई। युवती के वापस लौटने के बाद उसके माता-पिता उसे लेकर स्वयं भीमपुरा थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे मेडिकल जांच और बयान दर्ज कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

युवती को परिजन लेकर पहुंचे थाना

गौरतलब है कि आठ जून को विशाल गुप्ता ने भागलपुर पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके पूर्व उसने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट और ऑडियो साझा करते हुए कहा था कि उसने लड़की को नहीं भगाया है, बावजूद इसके उसके परिजन उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पोस्ट में विशाल ने लिखा था, "अब मुझे एक ही रास्ता दिख रहा है – खुदकुशी करने का।"

विशाल की आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी, वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने युवती के परिजनों पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया था। विशाल की पोस्ट और ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

अब जब युवती अपने घर लौट आई है, तो मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस संबंध में भीमपुरा थानाध्यक्ष हितेश कुमार ने बताया कि युवती को उसके माता-पिता स्वयं थाने लेकर आए थे। आगे की विधिक कार्रवाई के तहत उसे जिला मुख्यालय भेजा गया है, जहां उसका मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।