
हौसला बंद बदमाशों ने जिले की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए बीजेपी की विधायक केतकी सिंह को जन से मारने की खुली धमकी दी है। धमकी भरा पत्र दीवालों पर भी चिपकाया है। विधायक के अलावा दो और लोगों भानु दूबे तथा शुभम चौबे को भी जान से मारने की बात की जा रही है।
ये धमकी भरे पत्र सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआर बारी के असेगा गांव में चिपकाए गए हैं। धमकी देने वाले ने इन सभी चिपकाए हुए पर्चों पर 10 का नोट लगाया है। पर्चे में प्रशासन को खुला चैलेंज करते हुए लिखा गया है कि "रोक सको तो रोक लो, जिस तरह बांसडीह कोतवाली के सामने हत्या की गई,ठीक उसी तरह इन तीनों की भी हत्या होगी, इसके लिए पैसा आ गया है। जिले में गैंग सक्रिय भी हो गया है। दो लोगों की हत्या जल्द होगी तथा 2024 तक तीनों की हत्या कर दी जाएगी।
इस बावत विधायक केतकी सिंह ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि ये किसी की बचकानी हरकत लग रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रांत सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही।
आपको बता दें कि केतकी सिंह बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और बांसडीह से विधायक भी हैं। अपने बयानों को लेकर वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Published on:
14 Aug 2024 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
