
बलिया: गांव की स्वच्छता पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी के तहत स्वच्छ भारत मिशन से बलिया में गांव को ओडीएफ बनाने की कवायद लगातार जारी है. अब ओडीएफ प्लस के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा 90 लाख रुपए के खर्च से 750 व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण की स्वीकृति मिली है. वहीं इस वर्ष कुल 21027 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.
गांव के सभी घरों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय, पंचायत घर और आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय की सुविधा होना जरूरी है. ओडीएफ प्लस टू के तहत इस वर्ष जिले के 741 ग्राम पचायतें चयनित की गई हैं. पूर्व के चयनित 115 ग्राम पंचायतों के 179 राजस्व गांवों में विभिन्न योजनाओं के कार्य भी चल रहे हैं। उधर, गांवों में हर घर शौचालय को लेकर भी काफी जोर है.
इसे देखते हुए जिले में वर्ष 2023-24 में कुल 21027 शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पात्र लाभार्थियों के खाते में कुल 12 हजार की धनराशि भेजी जाएगी. डीपीआरओ बलिया यतेंद्र सिंह ने बताया कि अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और लाभार्थियों के खाते में पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) माध्यम से धनराशि भेजी जाती है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वर्तमान में 750 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के लिए धनराशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी.
Published on:
30 Jun 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
