15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia News: सरयू में 4 घंटे तक बहती रही महिला, ग्रामीणों ने बचाई जान

करीब 80 किलोमीटर तक नदी में बहने के बाद उनकी जान उस वक्त बच गई जब दियरा क्षेत्र में भैंस चरा रही निर्मला देवी की नजर पानी में हाथ हिलाती महिला पर पड़ी। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ballia news

Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia news: बलिया में रविवार सुबह सरयू नदी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देवरिया जनपद की रहने वाली 50 वर्षीय शशि किरण देवी नित्यक्रिया के लिए सरयू नदी के किनारे गई थीं। इसी दौरान हाथ-पैर धोते समय उनका पैर फिसल गया और वह तेज धार में बह गईं। देखते ही देखते वह नदी की लहरों के साथ बहते हुए बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र स्थित दियरा इलाके तक पहुंच गईं।

करीब 80 किलोमीटर तक नदी में बहने के बाद उनकी जान उस वक्त बच गई जब दियरा क्षेत्र में भैंस चरा रही निर्मला देवी की नजर पानी में हाथ हिलाती महिला पर पड़ी। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शशि किरण देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनियर में भर्ती कराया। मनियर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है।

शशि किरण देवी के पति घनश्याम पांडे ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह चार बजे टहलने जाया करती थीं। उनके लापता होने के बाद परिजन बेहद परेशान थे और लगातार उनकी तलाश कर रहे थे।

ग्रामीणों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।