22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायुसेना के लापता विमान में बलिया के सूरज सिंह भी थे सवार, चार महीने पहले धूमधाम से हुई थी शादी

जवान सूरज के पिता विनोद सिंह ने बताया कि लापता विमान में सूरज के होने की खबर जोरहट एयरबेस से मिली तब से परिवार में कोहराम मचा है

2 min read
Google source verification
up news

वायुसेना के लापता विमान में बलिया के सूरज सिंह भी थे सवार, चार महीने पहले धूमधाम से हुई थी शादी

बलिया. असम के जोरहाट एयरबेस से अरुणाचल प्रदेश के लिए निकले भारतीय वायुसेना के एएन-32 लापता विमान में क्षेत्र के शोभाछपरा गांव के रहने वाले वायुसैनिक सूरज सिंह के होने के सूचना के बाद पूरे इलाके में लोग परेशान हैं। परिवार वालों को रो -रो कर बुरा हाल है। सूरज के घर लोगों का तांता लगने लगा है। जवान सूरज के पिता विनोद सिंह ने बताया कि लापता विमान में सूरज के होने की खबर जोरहट एयरबेस से मिली तब से परिवार में कोहराम मचा है।

वहीं सोनबरसा के रहने वाले सूरज की पत्नी के भाई आदित्य राज सिंह ने भी बताया कि विमान में सवार लोगों की सूची के बाबत उन्होंने जोरहट एयरबेस से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि सूची में सूरज कुमार सिंह का नाम एस.के.सिंह के रूप में 11 वें नम्बर पर है। जिसके बाद लोग सूरज के सकुशल होने की दुआ कर रहे हैं। सूरज के छोटे भाई प्रिंस व उनके कुछ रिश्तेदार जोरहाट के लिए रवाना हो चुके हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े सूरज ही परिवार के कमाने वाले सदस्यों में थे। अभी हाल ही में 15 दिनों की छुट्टी बिताकर 24 मई को वह जोरहाट अपने वायुसेना के यूनिट में गया थे।

तीन दिनों से नहीं हो पा रहा संपर्क

परिवार के लोगों ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि पहले हर रोज सूरज से उनकी बातचीत होती थी। लेकिन बीते तीन दिनों से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

चार माह पहले हुई थी शादी

वायुसेना के जवान सूरज कुमार सिंह की शादी विगत 19 फरवरी को सोनबरसा निवासी रणजीत सिंह की पुत्री शालू सिंह से हुई थी। शादी के बाद सूरज वहां गये थे। उसके बाद फिर 15 दिनों की छुट्टी लेकर घर आये थे। परिवार के लोगों से वादा किया था कि जल्द ही वो वहां से घर आकर मकान में कई सारे काम कराएंगे।
पढ़ाई के दिनों से ही सूरज अपने दोस्तों के बीच बहादुरी के लिए जाने जाते थे। मिलनसार स्वभाव के सूरज पर इलाके के लोगों को बहुत नाज था। दिसंबर 2014 में देश सेवा का जज्बा लेकर भारतीय वायु सेना नें भर्ती हुए सूरज को हमेशा देश के लिए कुछ करने की जिद रहती थी। एअरबेस में उनके होने की खबर से हर कोई विचलित हो उठा है।