
केतकी सिंह
बलिया . कभी टिकट न मिलने से नाराज थीं, लेकिन वक्त बीता और गोटी सेट हो गए तो पुरानी बातों को भुलाकर एक बार फिर घर वापसी हो गयी। यह घर वापसी भी खूब धमाकेदार रही। हम बात कर रहे हैं बगावत कर बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बीजेपी नेता केतकी सिंह की। केतकी अब वापस भाजपा में आ चुकी हैं। उनकी घर वापसी धमाकेदार रही। दोबारा बीजेपी जवाइन करने के बाद वह जब बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं तो वहां उनका ऐसा भव्य स्वागत किया गया कि लोग देखते रह गए।
बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं केतकी सिंह के स्वागत के लिये हजारों लोग पैदल व गाड़ियों से पहुंचे थे। उनके ट्रेन से उतरते ही ढोल-ताशे बजने लगे। केतकी सिंह जिंदाबाद के नारे बुलंद किये जाने लगे। भीड़ इतनी थी कि रेल कर्मचारियों को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे इसे कंट्रोल करें। भीड़ के चलते कोई दुर्धटना भी हो सकती थी, पर रेलवे के आलाधिकारी और कर्मचारी, आरपीएफ व जीआरपी इससे बेपरवाह दिखे। नियमों की धज्जियां सिर्फ कार्यकर्ताओं ने ही नहीं उड़ायीं। खुद केतकी सिंह ने प्लेटफॉर्म पर ही समर्थकों को सम्बोधित किया और जाते-जाते जय श्रीराम के नारे गुंजायमान कर दिये।
By Amit Singh
Published on:
02 Dec 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
