21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP ज्वाइन करने वाली केतकी सिंह का हुआ ऐसा भव्य स्वागत, इतने बड़े काफिले संग पहुंची

2017 के चुनाव में टिकट न मिलने पर की थी बगावत, निर्दलीय लड़ी थीं चुनाव।

less than 1 minute read
Google source verification
Ketaki Singh

केतकी सिंह

बलिया . कभी टिकट न मिलने से नाराज थीं, लेकिन वक्त बीता और गोटी सेट हो गए तो पुरानी बातों को भुलाकर एक बार फिर घर वापसी हो गयी। यह घर वापसी भी खूब धमाकेदार रही। हम बात कर रहे हैं बगावत कर बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बीजेपी नेता केतकी सिंह की। केतकी अब वापस भाजपा में आ चुकी हैं। उनकी घर वापसी धमाकेदार रही। दोबारा बीजेपी जवाइन करने के बाद वह जब बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं तो वहां उनका ऐसा भव्य स्वागत किया गया कि लोग देखते रह गए।

बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं केतकी सिंह के स्वागत के लिये हजारों लोग पैदल व गाड़ियों से पहुंचे थे। उनके ट्रेन से उतरते ही ढोल-ताशे बजने लगे। केतकी सिंह जिंदाबाद के नारे बुलंद किये जाने लगे। भीड़ इतनी थी कि रेल कर्मचारियों को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे इसे कंट्रोल करें। भीड़ के चलते कोई दुर्धटना भी हो सकती थी, पर रेलवे के आलाधिकारी और कर्मचारी, आरपीएफ व जीआरपी इससे बेपरवाह दिखे। नियमों की धज्जियां सिर्फ कार्यकर्ताओं ने ही नहीं उड़ायीं। खुद केतकी सिंह ने प्लेटफॉर्म पर ही समर्थकों को सम्बोधित किया और जाते-जाते जय श्रीराम के नारे गुंजायमान कर दिये।

By Amit Singh