22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया हत्याकांड पर बोले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह, पहले क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, पीड़ित परिवार पर लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित दुर्जनपुर में गुरुवार को हुए गोली कांड में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने घटना को क्रिया की प्रतिक्रिया बताया है। एक टीवी चैनल से बातचीत में सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर परिवार पर कोई हमला करेगा, तो सामने वाला क्रिया की प्रतिक्रिया देगा ही।

less than 1 minute read
Google source verification
बलिया हत्याकांड पर बोले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह, पहले क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, पीड़ित परिवार पर लगाए आरोप

बलिया हत्याकांड पर बोले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह, पहले क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, पीड़ित परिवार पर लगाए आरोप

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित दुर्जनपुर में गुरुवार को हुए गोली कांड में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने घटना को क्रिया की प्रतिक्रिया बताया है। एक टीवी चैनल से बातचीत में सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर परिवार पर कोई हमला करेगा, तो सामने वाला क्रिया की प्रतिक्रिया देगा ही। उधर, मारे गए जयप्रकाश पाल के भाई तेज प्रताप पाल का आरोप है कि आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह भाजपा का नेता है और विधायक सुरेंद्र सिंह का खास है। उनके दबाव में पुलिस ने पकड़ने के बाद आरोपी को भगा दिया। यही कारण है कि मामले में इतनी ढिलाई बरती जा रही है।
विवाद पर आलोचना

सुरेंद्र सिंह ने आरोपी के बचाव में बयान दिया। उनके बयान पर आलोचना शुरू हुई तो उन्होंने कहा,'आपको पता नहीं वहां क्या हुआ? दोनों तरफ से पथराव हुआ। डंडे चले। किसने फायरिंग की, पता नहीं। फिलहाल जिसने भी यह किया हो, वह सरेंडर नहीं करेंगे तो दंड मिलेगा। अपराध किए हैं तो क्षमा नहीं मिलेगी।'

ये भी पढ़ें: नवरात्रि पर 'मिशन शक्ति' शुरू करेगी योगी सरकार, नौ दिन हर थाने में होगी अराजकतत्वों की सूची, विजयदशमी के ठीक बाद मिलेगी गुनाह की सजा