
बीजेपी
बलिया. यूपी के बलिया के मनियर नगर पंचायत में पहली बार भाजपा जीती है। इतना ही इस नगर पंचायत का चेयरमैन भी चायवाले का बेटा बना है। अध्यक्ष के कुर्सी पर जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी भीम गुप्ता की चेयरमैन भी चायवाले का बेटा बना है। अध्यक्ष के कुर्सी पर जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी भीम गुप्ता की राजनीतिक पृष्टिभूमि तो नहीं है। लेकिन चुनाव में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है।
बतादें कि नगर पंचायत की कुर्सी पर चाय बेचने वाला का बेटा यूपी बलिया के नगर पंचायत की कुर्सी पर विराजमान होगा। इस नगरपंचायत में आज तक कभी भाजपा की जीत नहीं हुई थी। लेकिन इस चाय वाले के बेटे ने यहां भाजपा का झंडा गाड़ दिया। अध्यक्ष के कुर्सी पर जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी भीम गुप्ता की राजनीतिक पृष्टिभूमि तो नहीं है, लेकिन चुनाव में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है।
भीम गुप्ता के पिता बेचते हैं चाय
नवनिर्वाचित चेयरमैन भीम गुप्ता के पिता गौतम गुप्ता चाय की दूकान चलाकर अपना तथा परिवार का भरणपोषण करते हैं। इतना ही नहीं उसके दादा स्व. महेश गुप्ता कभी कस्बे में खोमचा लगाकर अपना तथा परिवार का जीवन यापन करते थे। बलिया में नगर पंचायत मनियर राजनीतिक दृष्टिकोड़ से भी काफी अहम माना जाता है।
दो दिग्गजों में थी टक्कर
इस बार नगर पंचायत चुनाव में जहां दो दिग्गजों ने अपने प्रत्याशियों को नगर पंचायत चुनाव में उतारा था। वहीं भाजपा अपने दम-खम के बलबूते पर नगर पंचायत चुनाव लड़ रही थी। अबकी बार नगर पंचायत चुनाव में लोगों ने दिग्गजों की न सुनकर अपने मन मुताबिक अपना अगुवा का चुनाव किया है।
भीम गुप्ता को मिले 2484 वोट
देखा जाए तो नगर पंचायत में भाजपा के भीम गुप्ता को 2784 मत मिले, वहीं कांगे्रस समर्थित प्रत्याशी धर्मशीला को 2047 मत, भासपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार मणिक को 1786, बसपा के दिनेश वर्मा को 799, सपा के प्रदीप गुप्ता 684, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी के वशिष्ठ को 514, निर्दल संतोष को 176 सहित अन्य निर्दलों को अपना-अपना मत प्राप्त हुआ है वहीं नोटा में भी 60 मत पड़े है। नगर पंचायत मनियर में पहली बार भीम गुप्ता ने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी धर्मशीला को 737 मतों से पराजित कर जीत का ताज अपने सिर सजाया है।
Published on:
02 Dec 2017 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
