21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: जिला बदर अपराधी अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार

चितबड़ागांव थाना पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
balliacrime.jpg

गिरफ्तार अपराधी

Balliia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चितबड़ागांव थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी मय हमराह हेड कां. अमरेन्द्र राय, कां. विजयशंकर व कां. अभिषेक सिंह क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त सुनील राजभर पुत्र स्व. वकील राजभर (निवासी ग्राम नफरेपुर, थाना चितबड़ागांव, बलिया) को कलानी चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया। जमातलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।

पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।

पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं ब‌‌ल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।