बलिया. पूर्व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की एक गाली ने बलिया से लेकर दिल्ली तक सुलगा दिया है। उनके द्वारा मायावती टिप्पणी करना न सिर्फ बीजेपी के लिये मुसीबत बना है, बल्कि खुद उनको और परिवार वालों को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुआ और पुलिस ने बलिया स्थित उनके घर पर छापा माराकर उनके भाई को हिरासत में ले लिया। वह खुद गिरफ्तारी के ठीक पहले बलिया से निकल गए और भागे फिर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वह गोरखपुर पहुंचे हैं। बसपा के कार्यकर्ता प्रदेश ही नहीं सूबे के बाहर भी दयाशंकर पर कड़ी कार्रवाई को लेकर सड़क पर हैं। कुल मिलाकर बड़बोले दयाशंकर सिंह की राजनैतिक समझ कमजोर साबित हुई। वह बयान तो दे गए, लेकिन उसकी अहमियत का अंदाजा वह नहीं लगा पाए।