
deputy cm keshav prasad maurya bigg statment on
बलिया. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को बलिया के सिकंदरपुर कस्बा के बढ्ढा मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डर के चलते चुनाव प्रचार से दूर है। उन्हें डर है कि उनकी सभा में भीड़ नहीं जुटेगी। जिसके चलते वह चुनाव प्रचार नहीं कर रहे। वह चुनावी सभा के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने दावा किया कि निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर विधानसभा से भी तेज चल रही है। इस लहर के आगे कोई पार्टी टिक नहीं पाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सपा व बसपा दूर- दूर तक नजर नहीं आ रही है। केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है नगर निकाय में भी बीजेपी की सरकार होगी तो विकास कार्य और तेजी से हो सकेगा। नगरों के विकास का रोड़ मैप तैयार हो चुका है और इसका असर चुनाव जीतने के बाद ही दिखने लगेगा।
सभा के दौरान उन्होंने ने लोगों से अपील की कि आप वोट किसी को भी दे लेकिन वोट दे जरूर। प्रशासन द्वारा चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा। चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद पुलिस को अपराधियों और भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई है। जिसके बाद भू माफियाओं के कब्जे से अरबों की जमीन खाली कराई गई है। वहीं अब अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
डेप्युटी सीएम ने ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के चुनाव में उतने के सावाल का जवाब देते हुए कहा कि वह सरकार में मंत्री है और भाजपा के साथ नगर निकाय चुनाव में गठबंधन ना होने पर उनकी पार्टी निकाय चुनाव लड़ रही है। इसलिए उनसे कोई मतलब नहीं। बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने में सक्षम है और चुनाव में जीत बीजेपी की ही होगी। इस दौरान राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी, सांसद बलिया भरत सिंह, सांसद रविन्द्रकुशवाहा, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह,विधायक सिकन्दरपुर संजय यादव, विधायक बेल्थरा रोड धनन्जय कन्नौजिया सहित निकाय के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे।
Updated on:
19 Nov 2017 02:53 pm
Published on:
18 Nov 2017 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
