20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया में गंगा का रौद्र रूप, दुबे छपरा रिंग बांध टूटा, कई गांवों में घुसा पानी

सोमवार को सुबह ही बांध में दरार पड़ने की सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Dubey chhapra Ring dam broken

दुबे छपरा रिंग बांध टूटा

बलिया. पूर्वांचल में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हाे रहे बढ़ोतरी का का असर बलिया जिले के कई हिस्से में देखने को मिल रहा है। सोमवार को बैरिया का दुबे छपरा रिंग बांध टूट गया। इसके अलावा गोपालपुर इलाके में गंगा नदी का रौद्र रूप के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है । प्रभावित इलाके के लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें:

गंगा में बाढ़ से तबाही, बलिया में स्थिति भयावह, ताश के पत्तों की तरह ढह गया स्कूल और पानी टंकी

दुबे छपरा रिंग बांध को पिछले साल ही करोड़ों खर्च कर रिपेयर किया गया था। सोमवार को सुबह ही बांध में दरार पड़ने की सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ही दुबे छपरा रिंग बांध टूट गया। बाढ़ का पानी गांवों और खेतों में घुस गया है, जिसकी वजह से सैकड़ों बीघा में लगी फसल बर्बाद हो गई है।

BY- AMIT KUMAR