
दुबे छपरा रिंग बांध टूटा
बलिया. पूर्वांचल में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हाे रहे बढ़ोतरी का का असर बलिया जिले के कई हिस्से में देखने को मिल रहा है। सोमवार को बैरिया का दुबे छपरा रिंग बांध टूट गया। इसके अलावा गोपालपुर इलाके में गंगा नदी का रौद्र रूप के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है । प्रभावित इलाके के लोग पलायन करने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें:
दुबे छपरा रिंग बांध को पिछले साल ही करोड़ों खर्च कर रिपेयर किया गया था। सोमवार को सुबह ही बांध में दरार पड़ने की सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ही दुबे छपरा रिंग बांध टूट गया। बाढ़ का पानी गांवों और खेतों में घुस गया है, जिसकी वजह से सैकड़ों बीघा में लगी फसल बर्बाद हो गई है।
BY- AMIT KUMAR
Published on:
16 Sept 2019 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
