
Fan pelted stones at Bhojpuri actor Pawan Singh
बलिया। भोजपुरी स्टार पवन सिंह को जिले में फजीहत झेलनी पड़ी, जब एक नाराज फैन ने उनपर पत्थर चला दिया। घटना के समय पवन सिंह एक शादी समारोह में प्रस्तुति दे रहे थे। इस घटना के बाद पवन सिंह ने उस व्यक्ति को मंच से ही खुली चुनौती दी और सामने आने को कहा। इसके बाद पवन सिंह मंच छोड़कर चले गए। घटना जिले के नगरा थानाक्षेत्र के निकासी गांव की है।
गाने की फरमाइश को लेकर फैन ने चलाया पत्थर
इस सम्बन्ध में कार्यक्रम के आयोजक रणधीर सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को उनके बेटे की शादी हुई थी। इसके बाद सोमवार को गांव में ही उसका बहुभोज था, जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी आये थे। पवन सिंह यहां गाने के लिए आये थे। उनका कार्यक्रम अभी शुरू ही हुआ था कि किसी फैन ने गाने की फरमाइश को लेकर उनपर ढेला (पत्थर) चला दिया, जिससे थोड़ी देर के लिए अव्यवस्था उत्पन्न हुई थी।
पवन सिंह ने छोड़ा मंच
निकासी के निवासी रणधीर ने बताया कि इसपर थोड़ी देर के लिए पवन सिंह गुस्से में आ गए और उन्होंने मंच से ही उस व्यक्ति को ललकारा की जिसने यह हरकत की है यदि उसमे हिम्मत है वह मंच पर आये। जब कोई नहीं आया तो उन्होंने मंच छोड़ दिया। वहीँ रणधीर ने बताया कि पवन सिंह कुछ देर बाद दोबारा मंच पर पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Published on:
07 Mar 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
