17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फजील अहमद ने कांग्रेस और पीएम मोदी पर बोला हमला, C.B.I को सर्कस का घोडा और प्रधानमंत्री को बताया रिंग मास्टर

मता बनर्जी के समर्थन में खड़ा है जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजील अहमद

less than 1 minute read
Google source verification
fazil ahmed and pm modi

fazil ahmed and pm modi

बलिया. ममता बनर्जी के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजील अहमद ने कांग्रेस और पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है। भाजपा और कांग्रेस पर राजनीतिक प्रहार करते हुए कहा कि देश दो विचार धाराओं में बदला हुआ है। एक भारतीय जनता पार्टी और एक कांग्रेस पार्टी। इन दोनों पार्टियों के लोग राजनीति में आकर समदर्शी विचार धारा पर राजनीति करना चाहा। वहीं दोनों पार्टियों पर विवादित बयान देते हुए सीबीआई को सर्कस का शेर और घोड़ा बताया तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिंग मास्टर कहा। वहीं सीबीआई टीम के जांच पर पाबंदी लगाकर धरने पर बैठी ममता बनर्जी को कार्य की सराहना करते उनका समर्थन किया।


बता दें कि चिटफंड घोटाले पर बंगाल पहुंची C.B.I टीम के जांच को सर्वभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष और वर्तमान में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा रोक लगाने को सही ठहराते हुए फजील अहमद ने C.B.I को सर्कस का शेर - घोड़ा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को रिंग मास्टर बताया कहा सर्कस का घोडा रिंग मास्टर चलाता है। इसमें कांग्रेस को भी अछूता न मानते हुए दोनों ही पार्टियों पर प्रहार किया और अपनी अपनी पार्टी का रिंग मास्टर बताया। कहा कि यदि रिंग मास्टर अपनी राजनीतिक लाभ के लिए घोड़े को जनता के मनोरंजन के लिए दिखाना चाहेगा तो निश्चित रूप से ममता बनर्जी ने जो किया है वो ठीक किया है। सरकार ने सीबीआई का दुरूपयोग किया है। C.B.I राजनीतिक प्रतिद्वंदी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और दोनों पार्टी अपना अपना खेल कर रही है।

BY- Amit Kumar