
डेटिंग ऐप में मिले विदेशी दोस्त ने दिया झांसा
Crime News: अपने फेसबुक एकाउन्ट से यादव विरादरी पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को महगां पडा़ । पुलिस ने उक्त युवक के पर संबन्धित धारा मे मुकदमा पंजीकृत कर करवाई मे जुट गई है।
मनियर पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष मंतोष सिह को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता द्वारा मिडिया सेल द्वारा ज्ञात हुआ कि थाना क्षेत्र के पटखौली दक्षिण निवासी रामधनी कुमार राजभर ने अपने फेसबुक प्रोफाईल के माध्यम से यादव विरादरी के उपर अभद्र अपशब्द टिप्पणी की गयी है ।
पुलिस के जांच में पाया गया कि उक्त युवक द्वारा कई बार अपने Facebook एकाउन्ट से अपशब्द पोस्ट किया गया है तथा यादव जाति के भावना को अपमान के आशय से किया गया, विद्वेष पुर्ण कार्य है जो दण्डनीय अपराघ है ।
पुलिस ने सोशल मिडिया पर वायरल फोटो की छाया प्रति पर उक्त युवक पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर जाँच पड़ताल में जुट गई है ।
Updated on:
15 Sept 2023 07:06 am
Published on:
15 Sept 2023 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
