2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandra Shekhar: पूर्व PM जिन्होंने संसद में खड़े होकर वाजपेयी से कहा- प्रधानमंत्री जी, आप हमसें लड़ लें, पाकिस्तान से ना लड़ें

Chandra Shekhar Birth Anniversary: उत्तर प्रदेश के बलिया में पैदा हुए चंद्रशेखर अपनी खरी बात कहने के लिए जाने जाते थे। वो संसद में खड़े होकर खरी-खरी कहते थे।

2 min read
Google source verification
PM Chandrashekhar

चंद्रशेखर की पहचान सादगी से रहने वाले नेता की रही।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रेशेखर की आज जयंती है। 17 अप्रैल 1927 में पैदा हुए चंद्रशेखर देश के उन नेताओं में गिने जाते हैं, जिनकी पहचान स्पष्ट बात कहने के लिए रही। उनके संसद में कई ऐसे भाषण हैं, जिनमें उन्होंने बहुत साफगोई से कई मुद्दों पर बात रखी।


'जज्बातों को उभारकर सिर्फ वोट मिल सकती है'
साल 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय उन्होंने संसद में भाषण देते हुए कहा था, "सत्ता पक्ष के लोगों ने अतीत को जिस तरह कुरेदा, उससे कुछ नहीं होने वाला है। जो देश अतीत पर रोता रहेगा, वो आगे कैसे बढ़ेगा। जज्बातों को उभारकर वोट मिल सकती है, सरकार बनाई जा सकती है लेकिन समस्याओं का हल नहीं निकलता है। घावों पर नमक डालने से देश में अच्छी बात नहीं बनेगी।

उस समय सरकार का बड़ा चेहरा मुरली मनोहर जोशी पर चंद्रशेखर ने कहा था, आरएसएस के लोग स्वदेशी पर आंदोलन करते थे। आज क्या हुआ? मैं देखता हूं कि कितना बदल जाता है इंसान, सरकार में आने से पहले सरकार में में आने के बाद।

पाकिस्तान से जंग पर कही थी ये बात
कारगिल के बाद पाकिस्तान के साथ बने तनावपूर्ण संबंधों पर संसद में चंद्रशेखर ने कहा था, "आज हम और पाकिस्तान बराबर है क्योंकि दोनों पर परमाणु बम है। वीरता कहने में अच्छी लगती है। लड़ाई बुरी होती है भोगने में। लड़ाई की बात बंद होनी चाहिए। सभ्यता की बात करने वालों लड़ाई की बात ना करो, लड़ाई खतरनाक खेल होती है। लड़ाई की बात करके हम नुकसान ही करेंगे। ये(सत्ता पक्ष के लोग) हमसे लड़ लें लेकिन मैं प्रधानमंत्री से कहूंगा कि पाकिस्तान से लड़ने की बात ना करें। मैं ये बात कहता रहूंगा। मैं आपसे निवेदन करूंगा कि लड़ाई खतरनाक खेल है। लड़ाई में इस देश का नाश होगा, पाकिस्तान का नाश होगा। आप इस विनाश के रास्ते से अलग रहें।"

बलिया के एक गांव में पैदा हुए थे चंद्रशेखर
चंद्रशेखर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी गांव में पैदा हुए थे। चंद्रशेखर 10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991 तक प्रधानमंत्री रहे। चंद्रशेखर अपनी भारत यात्रा के लिए भी याद किए जाते हैं। पूर्व पीएम चंद्रशेखर ने 6 जनवरी 1983 को कन्याकुमारी से भारत यात्रा की शुरुआत की थी। उनकी यात्रा 25 जून 1984 को दिल्ली में राजघाट पर खत्म हुई थी। यात्रा के दौरान चंद्रशेखर रोजाना 45 किलोमीटर चलते थे। चंद्रशेखर ने 4200 किलोमीटर की यात्रा की थी।