22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia News: फोन पर पत्नी से बात करते करते पति ने फांसी लगाकर दी जान, जानिए ऐसा क्यों हुआ

परिजनों की मानें तो बुधवार की रात रामप्रवेश खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। पति पत्नी के बीच मोबाइल पर किसी बात को लेकर पहले खूब बकझक हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
balliapoli.jpg

फोन पर पत्नी से बात करते करते पति ने फांसी लगाकर दी जान

Ballia News: बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा गांव में देर रात पत्नी से बातकर रामप्रवेश राजभर (30 वर्ष) अपने कमरे में पंखे से फांसी पर लटक गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिता के साथ गुजरात में रह रही पत्नी ने ही घटना की सूचना ससुराल वालों को दी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस की मदद से उसका शव कमरे से बाहर निकाला गया।

युवक अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटका था। बेड पर एक स्टूल पड़ा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बताया जा रहा है कि रामप्रवेश की शादी नवंबर 2022 में रिश्तेदारी में ही हुआ था. इधर पत्नी विदाई के बाद से ही अपने पिता और अन्य के साथ गुजरात में है। परिजनों की मानें तो बुधवार की रात रामप्रवेश खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। पति पत्नी के बीच मोबाइल पर किसी बात को लेकर पहले खूब बकझक हुई थी।