20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन का छापा, 17 लाख का बालू जब्त

बिहार से बड़ी-बड़ी नावों में लाल बालू लाकर यूपी की सीमा में गिराते हैं  

2 min read
Google source verification
Sand Scam

बालू खनन

बलिया. बलिया में दबंगों का दबदबा होने के कारण अवैध बालू खनन का धड़ल्ले से काम चल रहा था। बिहार की सीमा से सटे गंगा नदी के किनारे चल रहे बालू के कारोबार पर प्रशासन ने छापा मारकर लगभग 17 लाख की कीमत का 2775 घन मीटर बालू जब्त किया है। बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवन टोला में बालू माफिया शाम ढलते ही सक्रिय हो जाते हैं और बिहार से बड़ी-बड़ी नावों में लाल बालू यूपी की सीमा में गिरा देते हैं। डिमांड के मुताबिक ट्रेक्टर के जरिये लाल बालू को ट्रकों में भर दिया जाता है और मोटी रकम पर इन्हें बेच दिया जाता है। यूपी बिहार की सीमा के बीच बहने वाली गंगा नदी के किनारे ये लाल बालू के टीले दो से तीन किलो मीटर तक दिख जाते हैं। अवैध बालू का कारोबार देश में भष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले जयप्रकाश नारायण के गांव के पास चल रहा है।

दरअसल, बिहार के सोन नदी से निकलने वाला लाल बालू ट्रकों के ज़रिए बलिया आता था पर प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद बालू माफिया गंगा नदी से लाल बालू की खेप नाव के ज़रिए ला रहे हैं। प्रशासन ने छापे के दौरान इन इलाकों से लगभग 17 लाख का 2775 घन मीटर बालू जब्त किया है । बलिया के बैरिया थाना अंतर्गत भवन टोला में बालू माफिया शाम ढलते ही सक्रिय हो जाते है और बिहार से बड़ी-बड़ी नावों में लाल बालू यूपी की सीमा में गिरा देते हैं । डिमांड के मुताबिक ट्रेक्टर के जरिये लाल बालू को ट्रकों में भर दिया जाता है और मोटी रकम पर इन्हें बेच दिया जाता है । लाल बालू के काले खेल के लिए बदनाम बैरिया थाना क्षेत्र के इस इलाके में महज़ कुछ दिनों पहले ही बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह विधायक पर वन दरोगा का पैर तोड़ने का आरोप लगा था ।

वही स्थानीय लोंगो का कहना है कि स्थानीय किसान अपने निजी कार्यों के लिए बालू मंगाते है जबकि पुलिस बालू माफियाओं को संरक्षण देकर पूरे कारोबार का संचालन कर रही है ।