
अवैध बालू खनन
Ballia News: बलिया जिले के उभांव थाना के खैराखास गांव के पास सरयू किनारे खनन स्थल सोमवार को एसडीएम एआर फारुकी ने पुलिस प्रशासन के साथ छापामारी की। इस दौरान सरयू नदी के पानी में अवैध तरीके से दो लिफ्टर मशीन लगाकर बालू का खनन किया जा रहा था। जिसके खिलाफ एसडीएम ने खनन पट्टेधारक के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट भेज दिया और कार्रवाई की संस्तुति की। जिससे बालू खनन में मनमानी करने वाले अधिकारियों और खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया।
छापेमारी से माफियाओं में हड़कंप
सोमवार को एसडीएम एआर फारुकी ने छापामारीकर स्वयं बालू खनन का हाल देखा। हालांकि इसके पूर्व इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार खनन विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध तरीके से खनन का कार्य तेजी से जारी था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार छापामारी किया तो मौके पर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। जहां एसडीएम ने दो लिफ्टर मशीन को पकड़ा। जबकि दर्जनों संख्या में जेसीबी से भी बालू निकाला जा रहा है। एसडीएम ने बेल्थरारोड के बालू खनन के ठेकेदार शिवा इंटरप्राइजेज के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर तत्काल डीएम को प्रेषित कर दिया। छापामारी में एसडीएम के साथ उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव और खनन अधिकारी भी मौजूद रहें।
संतोष शर्मा की रिपोर्ट
Updated on:
01 Jan 2024 08:59 pm
Published on:
01 Jan 2024 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
