20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया में पेट्रोल पंप के मैनेजर पर चाकू से हमला, फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी

पेट्रोल पंप पर शनिवार की देर शाम लूट के इरादे से पंहुचे बाइक सवार बदमाशों ने लूट में असफल होने पर पेट्रोल पंप के मैनेजर पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
baliarail.jpg

बलिया समाचार

बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार की देर शाम लूट के इरादे से पंहुचे बाइक सवार बदमाशों ने लूट में असफल होने पर पेट्रोल पंप के मैनेजर पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान मैनेजर से गुथम-गुत्थी के दौरान ही बदमाशों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। घटना के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले। घायल पेट्रोल पंप मैनेजर की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली।

केवरा निवासी जयप्रकाश सिंह बांसडीह सहतवार मार्ग पर केवरा चट्टी से महज 300 मीटर की दूरी पर लक्ष्मण फिलिंग स्टेशन केवरा पर बतौर पंप मैनेजर काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास बाइक सवार दो युवक काले रंग का शाल ओढ़कर मुंह बांधे पंप पर पंहुचे और पेट्रोल देने की बात कही। उनके द्वारा उन्हें बताया गया कि पेट्रोल नही है। इसके बाद वे वहां से चले गए और कुछ देर बाद तेजी से वापस लौट कर आये। इस दौरान बाइक चला रहा युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि एक अन्य युवक जिसे संदेह के आधार पर पीड़ित ने पहचान लिया है। उसने आफिस में बैठकर हिसाब कर रहे जयप्रकाश सिंह की तरफ बढ़कर पैसों पर झपट्टा मारा, लेकिन मैनेजर ने पैसे काउंटर में डाल दिये। इस दौरान मैनेजर और बदमाश दोनों एक दूसरे से गुत्थम गुत्था हो गए।