
योगी आदित्यनाथ
बलिया. भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह जो अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं, उनका ताजा बयान भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होने खुलासा किया है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितने का कपड़ा पहनते हैं। उन्होंने यह दावा मीडिया के सामने किया है।
दो दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन करने पहुंचे बैरिया से बीजेपी विधाये सुरेन्द्र सिंह ने नेताओं को नसीहत दी है कि वो संसाधनों का कम से कम उपयोग करें। ताकि उन्हें देखकर जनता भी ऐसा ही करने के लिये प्रेरित हो। उन्होंने कहा है कि संसाधन का दुरुपयोग रोकना हर इंसान का फर्ज है। नेता, विधायक और मंत्रियों के पांच-पांच, छह-छह गाड़ियों के काफिले के साथ चलने पर सवाल उठाते हुए सलाह दी है कि मंत्रियों को तो सरकारी गाड़ियों का उपयोग भी कम से कम करना चाहिये।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सामने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मिसाल हैं। महज 150 रुपये का कपड़ा पहनते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि 150 रुपये का वस्त्र धारण रने वाला मुख्यमंत्री हमारा नेतृत्व करता है। हमें उनका अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिये। नेता की साधना ही देश और समाज का सामर्थ्य बनता है।
By Amit Kumar
Published on:
15 Sept 2019 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
