20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी आदित्यनाथ पहनते हैं इतने रुपये का कपड़ा, बीजेपी विधायक ने खोला राज

यूपी के बलिया जिले की बैरिया सीट से भाजपा विधायक हैं सुरेन्द्र सिंह।

less than 1 minute read
Google source verification
Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ

बलिया. भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह जो अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं, उनका ताजा बयान भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होने खुलासा किया है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितने का कपड़ा पहनते हैं। उन्होंने यह दावा मीडिया के सामने किया है।

दो दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन करने पहुंचे बैरिया से बीजेपी विधाये सुरेन्द्र सिंह ने नेताओं को नसीहत दी है कि वो संसाधनों का कम से कम उपयोग करें। ताकि उन्हें देखकर जनता भी ऐसा ही करने के लिये प्रेरित हो। उन्होंने कहा है कि संसाधन का दुरुपयोग रोकना हर इंसान का फर्ज है। नेता, विधायक और मंत्रियों के पांच-पांच, छह-छह गाड़ियों के काफिले के साथ चलने पर सवाल उठाते हुए सलाह दी है कि मंत्रियों को तो सरकारी गाड़ियों का उपयोग भी कम से कम करना चाहिये।

इसी दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सामने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मिसाल हैं। महज 150 रुपये का कपड़ा पहनते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि 150 रुपये का वस्त्र धारण रने वाला मुख्यमंत्री हमारा नेतृत्व करता है। हमें उनका अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिये। नेता की साधना ही देश और समाज का सामर्थ्य बनता है।

By Amit Kumar