स्नान व दान का महापर्व मकर संक्रांति की तैयारी घर-घर में शुरू हो गई है। बच्चों द्वारा अभी से जहां पतंगबाजी शुरू कर दी गई है वहीं बाजारों में चिउड़ा, फरूही, तिलवा व गुड़ आदि की बिक्री भी जमकर हो रही है। इसके अतिरिक्त बाजार में रेडीमेड तिलवा भी बिकना शुरू हो गया है। अधिकांश घरों में तिलवा भी बनाया जा रहा है। स्नान पर्व पर यहां लखनेश्वर डीह किला पर भव्य मेला लगता है जहां श्रद्धालु सुबह से दोपहर बाद तक स्नान-दान के पश्चात विष्णु भगवान का पूजन-अर्चन करते हैं।