बलिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने शिवपाल यादव के बीजेपी के साथ आने पर बड़ा बयान दिया है। महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि शिवपाल एक जमीनी नेता हैं, उन्होंने अपना एक संगठन बनाया है और भारत के लोकतंत्र मे किसी को भी संगठन बनाने का हक है और अगर भविष्य में राजनैतिक परिस्थितिथां बनती है तो उस पर विचार किया जायेगा।
महेंद्र नाथ पांडेय ने एससी एसटी एक्ट पर मायावती के आरोपों पर कहा कि मायवती जी के मुंह से ये शोभा नहीं देता, जिन्होंने तिलक तराजू और तलवार से लेकर शुरू किया था और समाज को बांटने का काम हमेशा किया है । भारतीय जनता पाटी इसकी जगह समाज के सभी लोगो को लेकर चलने की नीति पर चलती रही है ।
महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि गरीबों के हित के लिये हमारी सरकार अच्छी से अच्छी योजना बना रही है उसका जनता तक लाभ पहुंचाये इसलिए सबको जागरूक किया जा रहा है।
BY- AMIT KUMAR