11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादीशुदा महिला ने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने लवर की कर दी हत्या, वजह जानकर हो जायेगें हैरान

बांसगांव थानांतर्गत बकवां गांव में इरफान उर्फ पप्पू की लाश 9 नवंबर को बोरे में बंद मिली थी। मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने टीम गठित कर दी। विवेचना के दौरान संदिग्ध मोबाइल का जब सीडीआर निकाला गया तो मामले का जो खुलासा हुआ वह काफी चौंकाने वाला था।

2 min read
Google source verification
polballia.jpg

Crime News: बलिया में एक महिला ने अपने नए आशिक के साथ मिलकर पुराने आशिक का कत्ल कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस बारे में पति को भनक तक नहीं लग पाई। गौरतलब है कि बांसगांव थानांतर्गत बकवां गांव में इरफान उर्फ पप्पू की लाश 9 नवंबर को बोरे में बंद मिली थी। मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने टीम गठित कर दी। विवेचना के दौरान संदिग्ध मोबाइल का जब सीडीआर निकाला गया तो मामले का जो खुलासा हुआ वह काफी चौंकाने वाला था। मामले के अनुसार बंकवा गांव निवासिनी दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह का पड़ोस में रहने वाले इरफान उर्फ पप्पू से अवैध संबंध हो गया था।

नए प्रेम के बीच पुराना प्रेमी बड़ा रोड़ा तो हत्या की रची साजिश
दीपिका का पति कोलकाता के एक ग्लास कंपनी में कार्य करता है। दीपिका का इरफान से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह रूठ कर बलिया से अपने पति के पास कोलकाता चली गई। वहां दिन में अशोक ऑफिस चला जाता तब दीपिका इरफान से बातें करती थी। इसी बीच दीपिका का संबंध उसके घर दूध देने आने वाले भीम यादव से हो गया। पति के काम पर जाने के बाद दीपिका भीम यादव को अपने घर बुला लेती थी। इसी बीच इरफान से बातें करते हुए भीम ने सुन लिया। उसे शक हुआ तो उसने कड़ाई से इस संबंध में दीपिका से पूछा। दीपिका ने सब कुछ सच सच भीम को बता दिया। ये सब सुनकर भीम आगबबूला हो गया और इरफान को रास्ते से हटाने की बात करने लगा।

हत्या को अंजाम देने कोलकाता से आए बलिया
चूंकि दीपिका हमेशा अकेले आती जाती थी इसलिए पति को शक नहीं हुआ। पति के ऑफिस जाने के बाद दीपिका ने भीम को बुलाया और उसके साथ अपने गांव बलिया आ गई। गांव में उसने भीम को अपने पति का दोस्त बताया और कहा कि ये एक हफ्ते में चले जायेंगे और दोनो एक हफ्ते साथ रहे। इस बीच दीपिका ने इरफान को अपने घर बुलाया। भीम वहां पहले से ही छुपा था। इरफान के आने पर दोनों ने नारियल की रस्सी से उसका गला दबा दिया और बाद में गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद इरफान के शव को एक बोरे में भरकर घर से 50 मीटर दूर फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद भीम वापस कोलकाता चला गया।

CDR से पुलिस ने खोला राज
पुलिस ने सीडीआर खंगालने के बाद दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दोनों को जेल भेज दिया है।
इस बीच दीपिका के पति ने घर आने से साफ इंकार कर दिया।