21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया

पीएम के कार्यक्रम में नहीं मिला था निमंत्रण, अब छलका ओमप्रकाश राजभर का दर्द, कहा- बीजेपी…

पीएम के कार्यक्रम में जहां अपना दल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं सुभासपा कहीं भी नजर नहीं आई।

Google source verification

बलिया. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बीजेपी से एक बार फिर नाराज हो गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी के पूर्वांचल दौरे में निमंत्रण नहीं मिलने पर सोमवार को उनका दर्द छलका। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सरकारी था और सरकारी कार्यक्रम में भासपा का क्या काम और जब उन्हें बुलाया हीं नहीं गया तो वह क्यों जायेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वांचल दौरा मिशन 2019 की शुरूआत के तौर पर देखा जा रहा है । पूर्वांचल में बीजेपी का सुभासपा और अपना दल के साथ गठबंधन है। पीएम के कार्यक्रम में जहां अपना दल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं सुभासपा कहीं भी नजर नहीं आई। भासपा को दरकिनार करने का दर्द अब उसके सहयोगी दल भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को नागवार लगने लगा है।

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर सरकार में रहते हुए कई बार बीजेपी को निशाने पर ले चुके हैं। ओमप्रकाश राजभर की बयानबाजी से बीजेपी आलाकमान नाराज है, कहा जा रहा है इसी वजह से इन्हें इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है ।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी का भाजपा से गठबंधन 2024 तक के लिए है पर ये महज चुनावी गठबंधन है। उन्होंने कहा कि पीएम के सरकारी कार्यक्रम में बुलाया जाता तो वो जरूर जाते पर जब बुलाया ही नहीं गया तो कैसे जाएं और अगर भाजपा और भासपा का साझा कार्यक्रम होगा तो वो जरूर शामिल होंगे पर बीजेपी के कार्यक्रम में ना वो कभी गए है और ना कभी जाएंगें।

 

BY- AMIT KUMAR