
ओमप्रकाश राजभर बोले- बिहार की जातिगत जनगणना में राजभरों के साथ अन्याय
बिहार राज्य में हुई जातीय जनगणना पर ओमप्रकाश राजभर ने सवाल उठाया है। बलिया में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बिहार में जो जातीय जनगणना की लिस्ट जारी हुई हैं उनमें राजभरों की संख्या नहीं बताई गई है, जो राजभर जाति के साथ अन्याय हुआ है। Omprakash Rajbhar ने कहा कि मैं बिहार के 26 जिले में घुमा हूं वहां बड़ी संख्या में राजभर हैं। मेरे सभा में 10000 से 15000 की संख्या में राजभर एकत्रित होते हैं और जातीय जनगणना में इनका आंकड़ा प्रतिशत में नहीं आया है। इससे स्पष्ट है कि जो जातियां राजनीति में हैं उनकी तो गिनती अच्छे से हो गई बाकी जो सक्रिय नहीं है उनकी गिनती नहीं हुई।
नीतीश और लालू पर साधा निशाना
ओमप्रकाश राजभर ने कहा की आठ बार नीतीश कुमार, दो बार लालू यादव और उनकी पत्नी भी मुख्यमंत्री रही हैं। ये सामाजिक न्याय नहीं होता है। बिहार में हुई जातीय जनगणना पर सुभासपा प्रमुख ने कहा हमें इसमें दो चीजें देखने को मिली हैं। इसमें 36 फीसदी आंकड़ा अति पिछड़ी का है। सामाजिक न्याय की दुहाई देने वाले लालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार ने 36 फीसदी के साथ भेदभाव किया। इन लोगों ने 36 फीसदी को सामाजिक न्याय के दायरे में लाकर आज तक मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंचाया।
Published on:
03 Oct 2023 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
